
देहरादून। उद्योग विभाग ने फिल्म सिटी और कन्वेंशन सेंटर के लिए भी जमीन चिन्हित कर ली है। देहरादून से धनोल्टी मार्ग पर फिल्म सिटी के कई लिए 107 एकड़ जमीन और कन्वेंशन सेंटर के लिए लालतप्पड़ कर के पास 57 एकड़ जमीन का चयन वा किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह 11 धामी ने विभागीय अधिकारियों को शीघ्र दोनों योजनाओं के निर्माण पर न कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। सोमवार को सचिवालय में सीएम की धामी ने उद्योग विभाग व सिडकुल या की समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य में औद्योगिक विकास न की परियोजनाओं पर कार्य किया जा बह रहा है, उनके पूर्ण होने तक कार्यों का स पूरा कैलेंडर बनाया जाए। जिन द्र परियोजनाओं को दो साल में पूरा न करने का लक्ष्य रखा गया है, उनका वर्ग टाइमलाइन समेत स्पष्ट व्योरा प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि लालतप्पड़ में बनने वाले कन्वेंशन सेंटर का कार्य जुलाई 2026 तक पूरा करें। देहरादून में बनने वाली फिल्म सिटी के निर्माण के लिए जल्द कार्रवाई की जाए। इसके अलावा हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर व सेलाकुई में फ्लैटेड फैक्ट्री का निर्माण किया जाएगा। जिससे छोटे उद्यमियों को स्थान मिल सके ।
बैठक में मुख्यमंत्री ने नया आईटी पार्क की स्थापित करने की सहमति दी कहा कि सहस्त्रधारा रोड स्थित आईटी पार्क में खाली प्लाट का आवंटन निवेशकों को किया जाए। प्राइवेट इंडस्ट्रियल एस्टेट पॉलिसी के तहत ऐसी व्यवस्था की जाए कि भू उपयोग परिवर्तन के लिए धारा 143 कराने की अलग से जरूरत न पड़े, ताकि कार्यों में अनावश्यक देरी न हो। शहरी क्षेत्रों के अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में भी उद्योगों को तेजी से बढ़ावा दिया जाए। पर्वतीय क्षेत्रों में बिजनेस इंक्यूबेटर स्थापित कर युवाओं व महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाए। बैठक में राज्य अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय, अपर सचिव विजय जोगदंडे, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा मौजूद थे।