नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार PM पद की शपथ लेंगे, कैबिनेट में 40 मंत्री शामिल हो सकते हैं
देहरादून । नरेंद्र मोदी आज शाम 7:15 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में होगा। मोदी के साथ 40 सांसद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इनमें NDA के 14 सहयोगी दलों के 18 सांसद हो सकते हैं।
TDP और JDU से 2-2 और शिवसेना से एक कैबिनेट मंत्री बन सकता है। समारोह में चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को छोड़कर 7 देशों- श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीव, सेशेल्स, मॉरिशस, नेपाल और भूटान के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे।
सोनिया गांधी कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष; राहुल को विपक्ष का नेता बनाए जाने की मांग
सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष चुना गया है। इससे पहले हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग में राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया। राहुल ने इस पर सोचने का समय मांगा है। CWC बैठक में यह संकेत भी मिला है कि राहुल वायनाड सीट छोड़ सकते हैं।