कीर्तिनगर। विकासखण्ड कीर्तिनगर में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत करोड़ 15 लाख 19 हजार रूपये की लागत से बनने वाले सजवाण काण्डा पम्पिंग पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण एवं तत्सम्बन्धी कार्य का विधायक विनोद कण्डारी ने शुक्रवार को शिलान्यास किया।
पेयजल योजना का शिलान्यास करने पर क्षेत्रीय लोगों ने विधायक विनोद कण्डारी का आभार प्रकट किया। इससे पहले ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से विधायक का भव्य स्वागत किया।
विधायक ने बताया कि इस पेयजल योजना से क्षेत्र के 7 गांवों के घर-घर को शुद्ध पानी मिलेगा। विधायक कंडारी ने विभाग को पेयजल योजना निर्माण का कार्य गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने राजकीय इण्टर कॉलेज सजवाण काण्डा स्कूल को स्मार्ट क्लास के लिए 3 लाख रूपये देने की घोषणा की। कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में देव प्रयाग के विद्यालय हाईटेक बने इसके लिए व प्रयासरत् है। इस मौके पर देवप्रयाग मंडल अध्यक्ष शशि ध्यानी, अशोक तिवारी, राइंका सजवाण काण्डा के प्रधानाचार्य विमल कांत उनियाल समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।