शहीद सैनिकों के परिजनों को विधायक विनोद कंडारी ने किया सम्मानित

कीर्तिनगर। ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत तहसील क्षेत्र के वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। आज़ादी का अमृत महोत्सव 75 वर्ष पूरे होने पर कीर्तिनगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गौरवशाली इतिहास को याद कर सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया।

शनिवार को कीर्तिनगर नगर पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान तहत तहसील क्षेत्र के भारतीय सेना में भारत मां की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले सैनिकों को देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी, नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी, एसडीएम सोनिया पंत व कोतवाल कमल मोहन भण्डारी ने संयुक्त रूप से 17 वीर शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर विधायक विनोद कण्डारी ने कहा कि भारतीय सैन्य इतिहास वीर जवानों की पराक्रम गाथाओं से भरा पड़ा है। वीर सैनिकों की बदौलत हम चैन की नींद से सो रहे हैं। उन शहीदों को शत शत नमन करना हमारा दायित्व है। शहीदों के परिजनों के साथ हर सुख-दुख में सदैव खड़ा रहना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर की छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर कैप्टन हिम्मत सिंह नेगी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजयराम गोदियाल, रणजीत सिंह जाखी, अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र सजवाण, नरेंद्र कुंवर, प्रवेन्द्र पंवार, धाम सिंह, नरेंद्र भण्डारी, सभासद विकास दुमागा, पंकज उनियाल, राजेन्द्र कैंतुरा, अमित मेवाड़, कुलदीप रावत, मनीष डंगवाण, प्रियंका भट्ट, रामेश्वरी कैंतुरा व आशा पैन्यूली आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *