US DEPORTATION OF INDIAN MIGRANTS : कांग्रेस ने अमेरिका और मोदी सरकार का पुतला फूंका.

देहरादून : अमेरिका द्वारा भारत के करीब 104 भारतीय नागरिकों को हथकड़ी लगाकर वापस भेजने का विरोध तेज हो गया है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एश्ले हॉल चौक पर अमेरिका और मोदी सरकार का पुतला दहन किया. साथ ही अमेरिका पर भारतीय नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर गोगी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरीके से भारतीय नागरिकों को विमान से अमेरिका ने वापस भेजा है, वह देश को शर्मसार करने वाला है. छोटे से देश वियतनाम सरकार ने अमेरिका को आईना दिखाने का काम किया है.

उसी तरह भारत को भी अपने नागरिकों के लिए विमान की व्यवस्था करके सम्मान सहित उन्हें अपने देश लाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों के साथ किए गए दुर्व्यवहार की जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है.

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर भारतीय नागरिकों को हथकड़ी लगाकर देश लाने के विरोध में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र पोखरियाल ने की.

इसी बीच प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि हमारे नागरिकों को हथकड़ी लगाकर भारत भेजा गया है. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा अमेरिका को इसका जवाब दिया जाना चाहिए.

वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि इतना सब होने के बावजूद भी अभी तक भारत सरकार ने अमेरिका पर कोई बयान नहीं दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के इस कृत्य के खिलाफ ना बोलकर देश को अपमानित किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *